नई दिल्ली. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान फोर्स को लीड करने वाले दो आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इन अफसरों में आउटर-नॉर्थ के डीसीपी गौरव और एडीशनल डीसीपी घनश्याम बंसल हैं. जो जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों ही आईपीएस अफसर होम आइसोलेशन में चले गए हैं.
गौरतलब है कि सरकार का प्रस्ताव खारिज करने के बाद किसानों ने आंदोलन को देश व्यापापी बनाने की चेतावनी दे दी है. साफ शब्दों में कह दिया है कि जबतक कृषि कानून रद्द नहीं होगा वो डटे रहेंगे. आंदोलन लंबा चेलगा तो इसके लिए इंतजाम भी दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर मुकम्मल दिखाई दे रहे हैं.
कृषि कानून पर सरकार से जैसे जैसे गतिरोध बढ़ रहा है. दिल्ली बॉर्डर की किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने आंदोलनकारियों के लिए बड़ा मंच बनाया है. जिसपर हजारों की संख्या में किसान बैठे दिखाई दे रहे हैं. ना सिर्फ मंच आसपास के घरों की छत पर भी प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं.