-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
अगर भाग्य को बदला नहीं जा सकता है तो पूजा-प्रयोग-ज्योतिष शास्त्र की क्या उपयोगिता है? यह वैसा ही सवाल है कि यदि नजारा बदला नहीं जा सकता है तो नजरों की क्या उपयोगिता है?
माना कि हम नजारा नहीं बदल सकते लेकिन नजरिया तो बदल सकते हैं! हम धूप को नहीं बदल सकते हैं मगर धूप का चश्मा लगा कर धूप की परेशानी तो कम कर सकते हैं? अगर हमें साफ नजर नहीं आ रहा है तो नंबर का चश्मा लगा कर साफ देख तो सकते हैं?
ठीक वैसे ही, पूजा-प्रयोग-ज्योतिष के सहयोग से हम ऋणमुक्त नहीं हो सकते लेकिन ऋण से राहत तो मिल सकती है. उदाहरण के लिए बैंकवाले आ कर खड़े हो जाएं कि अभी-के-अभी ऋण के एक लाख रुपए चुकाओं तो हालत खराब हो जाएगी लेकिन वही बैंकवाले इस बात के लिए राजी हो जाएं कि पांच-पांच हजार की किश्त देकर लोन चुकता करो तो तुरंत ऋण से राहत मिल जाएगी. ऋण वही एक लाख है, ऋण से मुक्ति नहीं मिली है, ऋण से राहत मिली है! पूजा-प्रयोग-ज्योतिष शास्त्र की यही उपयोगिता है!
ज्योतिष शास्त्र हमें जीवन यात्रा का नक्षा उपलब्ध करवाता है. इसका यह फायदा है कि कहां तेजी से आगे बढऩा है? कहां धीमी गति से चलना है? और कहां विकट मोड़ पर सतर्कता रखनी है? इसकी जानकारी मिल सकती है, तो पूजा-अर्चना से अज्ञात खतरों से रक्षा होती है!
जिस तरह शरीर विज्ञान का जानकार डॉक्टर हर व्यक्ति को पहलवान नहीं बना सकता है वैसे ही ज्योतिष शास्त्र का जानकार ज्योतिषी हर व्यक्ति को धनवान नहीं बना सकता है. यदि किसी व्यक्ति में पहलवान बनने के गुण मौजूद हैं तो डॉक्टर के सहयोग से वह अच्छा पहलवान बन सकता है वैसे ही जिसकी जन्म कुण्डली में धनवान बनने के योग हैं उसे ज्योतिषी अच्छी राह दिखा सकता है!
पूजा-प्रयोग-ज्योतिष शास्त्र से चमत्कार की उम्मीद नहीं रखेंगे तो इसका वास्तविक फायदा नजर आएगा!
– आज का राशिफल-
मेष राशि:- आज आपको जीवन के नए आयाम का अनुभव होगा. नया करने की संभावना के योग है. रचनात्मक और संवेदनशीलता के चलते आप मन से बहुत खुश होंगे. अपने विचारों पर जोर डालिए, आपके विचार आपको नया आयाम दे सकते हैं.
वृष राशि:- आज आपके अंदर समर्पण के भाव होंगे. आपके विचार उदार प्रकृति के होंगे.अपने सहयोगी से बच कर रहें, इनसे विवाद होने के कारण मानसिक अशांति बनी रहेगी. कार्य मे कुछ नए बदलाव हो सकते हैं. बदलाव आपके लिए शुभ संकेत साबित होंगे. अपने आप को उदासी से दूर रखें.
मिथुन राशि:- आज के दिन आप कठिन प्रतियोगिता से गुजर सकते हैं, परंतु आप उसमें सफल होंगे. सफलता आपके अंदर नई ऊर्जा भर देगी. मन से आप साहसी होंगे. आपकी कोशिश कभी खाली नहीं जाएगी, इसलिए कार्ड की सलाह है आप प्रयत्न करते रहें. सफलता आपके आसपास घूम रही है.
कर्क राशि:- आज का दिन आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और आपका हर काम तय समय सीमा में पूरा होगा. सभी आपके द्वारा किये गए कार्य से प्रसन्न रहेंगे.
सिंह राशि:- आज आप सालों पूराने किसी दोस्त से मिलेंगे और आज अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. व्यापार क्षेत्र में लाभ मिलने की संभावना है.
कन्या राश:- कन्या राशि के जातकों के रूके हुए सारे काम आसानी से पूरे हो जायेंगे और इसके कारण आपको लाभ होगा. इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन बेहतर होने वाला है.
तुला राशि:- तुला राशि वालों को कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय प्राप्त होगी. शत्रु पक्ष कमजोर होगा. रुका हुआ धन मिलेगा. आज ग्रह बल आपके साथ है, प्रयास करें, सफलता मिलेगी. आर्थिक योजनाओं को ठीक तरह से संपन्न कर सकेंगे.
वृश्चिक राशि:- आज का दिन आपका मंगलमय बीतेगा. अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे. मित्रों और परिजनो के साथ घूमने-फिरने का आनंद उठा सकते हैं. आपके मान-सम्मान और लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है. दिन आमोद-प्रमोद में बीतेगा.
धनु राशि:- धनु राशि लोगों से विवादों में ना उलझें अंजान लोगों से आप सतर्क रहें. खरीद-फरोख्त में सतर्क रहना होगा. आर्थिक दृष्टिकोण से आज आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा. आंखों में तकलीफ हो सकती है.
मकर राशि:- भाग्य की देवी आज आपको पूर्ण फल देने के लिए तैयार है. बस कर्म करते जाइए, शुभ परिणाम आपको मिलते जाएंगे. कार्यालय में साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे. व्यवसाय में प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगा. कार्य में यश मिलेगा.
कुम्भ राशि:- आज मान-सम्मान का लाभ मिलेगा. सभी कार्य मन व इच्छा के अनुकूल होते देखकर आप आपका मन प्रसन्न रहेगा. किसी नए कार्य को प्रारंभ करने के लिए आज समय अनुकूल है. सरकारी क्षेत्र में लाभ होने की संभावना है. क्रोध पर संयम रखें.
मीन राशि:- ग्रह-नक्षत्रों का संकेत आपके लिए धनदायक है. मनचाहा कार्य बनेगा. यात्रा लाभप्रद और सफलता आपके साथ रहेगी. कार्य की सफलता मिलेगी. पद-प्रभाव का लाभ मिलेगा. मित्रों के साथ प्रवास-पर्यटन पर जा सकते हैं. व्यापार में साझेदारों के साथ लाभ होगा.