राजेश शुक्ल को प्रदेश भाजपा के मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने जन्मदिन की बधाई दी
प्रदेश के प्रमुख अधिवक्ताओ , न्यायधीशों, राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्ल को दी बधाई।
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल को आज उनके जन्मदिन पर झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री और जमशेदपुर महानगर जिला के प्रभारी श्री सुबोध सिंह गुड्डू ने श्री शुक्ल के निवास जाकर प्रदेश भाजपा की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
श्री शुक्ल को जन्मदिन पर बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र, झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कृष्णा, बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रशांत कुमार सिंह झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अनिल महतो, रामसुभग सिंह, संजय विद्रोही, मनोज कुमार, महेश तिवारी , गोपेश्वर झा ,धर्मेंद्र नारायण, अमर सिंह, बालेश्वर सिंह, ए के रशीदी, सहित अन्य सदस्यों ने बधाई दी है।
श्री शुक्ल के जन्मदिन पर कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ प्रोफेसर गंगाधर पंडा, अरका जैन यूनिवर्सिटी के निदेशक श्री अमित श्रीवास्तव, कोल्हान विश्वविद्यालय के अधिकारी सहित कोल्हान के जिला बार एसोसिएशनो के पदाधिकारी तथा न्यायिक अधिकारियो ने भी श्री शुक्ल को बधाई दी। वही कंपनियों के प्रमुख अधिकारियों ने भी श्री शुक्ल को जन्मदिन की बधाई दी।