BSNL ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ नए नियम और शर्तों के साथ फ्री में सिम देने की घोषणा की है. इस नए ऑफर के तहत कंपनी एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया समेत अन्य टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने कि कोशिश करेगी. फिलहाल अब तक BSNL सिम कार्ड के लिए 20 रुपये चार्ज करती थी, लेकिन अब लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत आपको 15 नवंबर से 28 नवंबर के बीच फ्री में BSNL की सिम पाने का अवसर मिलेगा. माना जा रहा है कि इस ऑफर की घोषणा से BSNL के ग्राहकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
आपको बता दें कि हर टेलिकॉम कंपनी अपनी नई सिम के बदले कुछ न कुछ ग्राहक से चार्ज करती है जिसे कि FRC यानी कि फर्स्ट रिचार्ज में काट लिया जाता है. BSNL की सिम अगर आप फ्री में लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहला रिचार्ज 100 रुपये का कराना होगा. आप नजदीकी BSNL स्टोर पर जाकर इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं.