■ *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट एडवाइजरी कमेटी ऑन यूथ प्रोग्राम के गठन से संबंधित बैठक सम्पन्न*
■ *जिला व प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज प्रोग्राम में भी कार्य कराएं ताकि युवा वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में केंद्र से जोड़ें*
■ *चार मुख्य बिंदुओं, युवा मंडलों की नियमावली के अनुरूप चुनाव, नियमित मासिक बैठक, वार्षिक कार्य योजना का निर्माण तथा प्रभावशाली समन्वय नीति के विषय पर उपायुक्त ने दिया कार्य करने का निर्देश*
■ *हमारा लक्ष्य व मकसद गांवों के युवाओं के हुनर को आगे लाना -उपायुक्त*
■ *गरीब बच्चों की पढ़ाई में किताबें बाधक न हों, इसके लिए सामुदायिक पुस्तकालयों में सक्षम लोग पुस्तक दान करें-उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज़(भा.प्र.से.)*
आज दिनांक 10 नवंबर 2020 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट एडवाइजरी कमेटी ऑन यूथ प्रोग्राम के गठन से संबंधित बैठक आहूत की गई।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक सचिव श्री प्रांजल अग्रवाल ने उपायुक्त के समक्ष वर्ष 2020-21 के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इसके अतिरिक्त कोरोना महामारी की रोकथाम व बचाव को लेकर चल रहे जागरूकता गतिविधियों में भी नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भाग लें इसका निर्देश उपायुक्त ने सम्बन्धित को दिया गया।
इसके अतिरिक्त युवाओं को स्वरोजगार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयेाजित करवाने हेतु सम्बन्धित को कहा गया।
उपायुक्त जामताड़ा ने बैठक में कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आगामी समय में जिला व प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज प्रोग्राम में भी कार्य कराएं ताकि युवा वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में केंद्र से जोड़ें। इसके लिए कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार कर ले और इसकी प्रचार प्रसार कराएं।
इसके अतिरिक्त लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन पर भी केन्द्र की ओर से कार्य कराने हेतु कहा गया।
साथ ही खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी वर्ष 2020-21 में आयोजित किए जाने की रूपरेखा तय की गई है।
*संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम आयोजित करें*
उपायुक्त जामताड़ा ने नेहरू युवा केन्द्र की 2020-2021 में आयोजित की जाने वाले रूपरेखा पर दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे आगामी समय में जो भी गतिविधियां आयोजित करें, उनमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला विकास शाखा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला खेल अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा समाज कल्याण विभाग आदि से विषयवार सहयोग लें ताकि आमजन तक इसका प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।
*निष्क्रिय युवा मंडलों को सक्रिय कर विकास की प्रक्रिया में उपयोगी बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने पर दिया गया जोर*
उपायुक्त जामताड़ा ने कोरोना संक्रमण के बीच नेहरू युवा केंद्र के द्वारा किस तरह कार्यक्रम का संचालन किया गया है इसका एक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कहा कि निष्क्रिय युवा मंडलों को सक्रिय कर विकास की प्रक्रिया में उपयोगी बनाने हेतु आवश्यक कदम उठायें।
इसके लिए उपायुक्त जामताड़ा ने मुख्य चार बिंदुओं जिसमें युवा मंडलों की नियमावली के अनुरूप चुनाव, नियमित मासिक बैठक, वार्षिक कार्य योजना का निर्माण तथा प्रभावशाली समन्वय नीति के विषय पर जोर दिया।
*युवाओं के हुनर को आगे लाने को लक्ष्य बनाएं*
आगे उपायुक्त ने कहा की हमारा मुख्य मकसद गांवों के युवाओं के हुनर को आगे ले कर आना है। आज का समय हमारे युवाओं को नई विधाओं को सिखाने का है,जिस को सीख कर नौजवान और आगे बढ़ सकता है।
*पुस्तकालय के लिए पुस्तकों का दान करें सक्षम लोग, आगे आकर नए शिक्षित जामताड़ा का निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें- उपायुक्त*
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि गरीब बच्चों की पढ़ाई में किताबें बाधक न हों, इसके लिए सभी प्रखंडों व पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय खोला जा रहा है। ऐसे में वैसे सक्षम लोग पुस्तकालय हेतु पुस्तकों का दान करने हेतु आगे आएं ताकि प्रशासनिक पहल को और मजबूती प्रदान होगा। वहीं उन्होंने पुरानी किताबों के संग्रह पर भी जोर दिया। कहा कि लोगों को आगे आने हेतु अपील किया कि समाज में आज भी सुदूरवर्ती इलाकों में बच्चे पढ नहीं पाते हैं। अगर उन्हें बेहतर संसाधन उपलब्ध कराएं जाय तो निश्चित ही वे बच्चे इस देश के कर्णधार बनेंगे।
*कोविड-19 को लेकर युवाओं में उचित व्यवहार अपनाने हेतु जागरूकता फैलायें नेहरू युवा केंद्र – उप विकास आयुक्त*
*लोगों से लापरवाही ना बरतने को लेकर किया अपील*
उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) ने नेहरू युवा केंद्र को कोविड-19 उचित व्यवहार कैंपेन को सपोर्ट करने का निर्देश दिया साथ ही कोविड-19 से संबंधित जागरूकता लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को कोविड 19 से रोकथाम व बचाव को लेकर अपने स्तर से भी जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में काफी तेजी से कोविड 19 संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे में हम सभी को और अधिक सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। आजकल लोग बाजारों , सार्वजनिक स्थलों आदि स्थलों पर जाते समय शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते एवं मास्क भी सही से नहीं पहन रहे हैं। यह बेहद ही चिंता का विषय है। कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कृपया लोग इसे समझें व कोविड-19 अनुरूप व्यवहार को अपनाकर कोरोना के खिलाफ छिड़े इस युद्ध में जामताड़ा जिले को जितायें। अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आई है ऐसे में लापरवाही ना बरतें।
*इनकी रही उपस्थिती*
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा(भा.प्र.से.), डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, एसीएमओ डॉ एस के मिश्रा, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, नेहरू युवा केंद्र सचिव श्री प्रांजल अग्रवाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान,श्री संदीप कुमार, नोडल ऑफिसर भारत स्काउट एंड गाइड्स, नोडल ऑफिसर राष्ट्रीय सेवा योजना, बदलाव फाउंडेशन, श्री अरविंद कुमार, लेखापाल श्री उदय कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।