शिमला (हिमाचल प्रदेश). शिमला जिले में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक बलोग घाटी के पास एक गाड़ी एचपी 62ए- 0605 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 600 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका चायल अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
पुलिस स्टेशन ढली के एएसआई रामपाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान राजेश (24) पुत्र भगवान दास गांव डुबलू तहसील जुन्गा, प्रमोद (23) पुत्र कपूर सिंह गांव डुबलू, गोविंद (30) पुत्र मोहन लाल गांव कुफ्टू के तौर पर हुई है. घायल की पहचान रवि कांत (26) पुत्र पूर्ण दत्त गांव डुबलू के तौर पर हुई है.