श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के पांपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के पांपोर के मीज इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर दी. इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी. इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकवादियों के छिपे ठिकाने को पूरी तरह से घेर लिया है.
सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आतंकवादियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों ने फायरिंग करना शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ फायरिंग करना शुरू कर दी है. दोनों ओर से अभी भी फायरिंग जारी है.