जयपुर. राजस्थान में पांच प्रतिशत एमबीसी आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर गुर्जर नेता 1 नवबंर को आंदोलन पर अड़ गए हैं. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने गुर्जरों के आरक्षण और उनकी मांगों के समाधान के लिए गठित मंत्रिमण्डलीय उपसमिति से भी वार्ता से इनकार कर दिया है.
बुधवार देर रात सीएम निवास पर हुई कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह बताया गया था कि गुरुवार को दोपहर बाद 4 बजे जयपुर में मंत्रिमण्डलीय उपसमिति ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला सहित गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया है.
लेकिन गुर्जर नेताओं ने मंत्रिमण्डलीय उपसमिति से वार्ता के लिए आने से साफ इनकार कर दिया है. गुर्जर नेताओं ने किसी तरह की वार्ता के बुलावे तक से इनकार किया है.
गुजज़्र नेता विजय बैसला ने कहा कि उन्हें वार्ता का कोई न्योता नहीं मिला है. अगर मिला भी तो वे किसी तरह की मंत्रिमण्डलीय उपसमिति की बैठक में नहीं जायेंगे. बकौल विजय बैंसला हम किस बात की वार्ता करें. समाज की जो भी मांगें हैं सरकार उन्हें पूरा कर दे. अब और वार्ता के लिए रह क्या गया है. इतने दिन से वार्ता ही तो हो रही थी. हम किसी बैठक में नहीं जा रहे. सरकार हमारी मांगें पूरी कर दे नहीं तो हम 1 नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं. यह हमारा रुख साफ है.