जमशेदपुर की अपराध जगत की खबरें
मारपीट कर रुपए छीने
बागबेड़ा थानाअंतर्गत लोहा सिंह बागान के रहने वाले पिंटू यादव के साथ संजय राय, राजू राय एवं उसके 5-6 दोस्तों ने डीबी रोड मजार के पास मारपीट की और पॉकेट से रुपए निकाल लिए.
*बागबेड़ा हरहरगुट्टू में चोरी*
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कृष्णा पुरी रोड हरहरगुट्टू निवासी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने पुलिस को सूचित किया है की जगदीशपुर रोड बागबेड़ा स्थित उनकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने चोरी की है . सामान और नकद रुपए चोर ले गए.
*बिजली चोरी में केस दर्ज*
जादूगोड़ा थानाअंतर्गत छोलागोड़ा में बिजली विभाग की छापामारी में सुरजीत सोरेन अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पाए गए. उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
*बारीडीह के विजया गार्डन के पास गोदाम में चोरी*
सिदगोरा थाना क्षेत्र के बारीडीह विजयागार्डन निवासी अरविंद बालोनी के गोदाम से सामानों की चोरी हुई है. उन्होंने संदेह के आधार पर सुभाष राय, अनिल पासवान, कृष्णा पटेल, राजकिशोर यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
*मारपीट कर मोबाइल छीने*
गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू टाटा लाइन के रहने वाले बलदेव सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने मधुसूदन फ्लैट के सामने मारपीट की और मोबाइल छीन कर भाग गए.
*धोखाधड़ी का मामला दर्ज*
गोलमुरी थाना क्षेत्र के डीआर मोहन पीपल रोड टिनप्लेट निवासी ने सुबोध कुमार सिंह, अभिनव सिंह मैनेजर श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत के आरोप में मामला दर्ज कराया है.
*महिला ने मारपीट और छिनताई का केस दर्ज कराया*
गोलमुरी में ही हिंदू बस्ती लाइन नंबर 3 की प्रकाश कौर ने हरविंदर सिंह, सविंदर कौर , सुखजिंदर सिंह, रविंदर कौर के खिलाफ गाली गलौज मारपीट कर सोने का चेन ले लेने एवं धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.
*दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज*
गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट बिना रोड की सनिहा बेगम ने मोहम्मद आमिर , मोहम्मद ईशा, शाहजहां , मोहम्मद वाजिब कोतवाली सिटी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक राय होकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं लज्जा भंग कर प्रताड़ित करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है . घटना के 11-6-2019 से 20-12-2019 के बीच की है. टिनप्लेट विनाश रोड की यह घटना है.
*महिला पर सरकारी आदेश की अवहेलना का आरोप*
अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह के बयान पर रीना श्रीवास्तव पति सूरज श्रीवास्तव हालुदबानी निवासी के खिलाफ सरकारी आदेश की अवहेलना करने एवं बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
*मारपीट और गाली गलौज का मामला दर्ज*
बिष्टुपुर थाना अंतर्गत न्यू रानी कुदर एसबीआई बैंक के पास रहने वाले सिद्धांत कुमार ने रोशन कुमार, सनी, अपूर्व राज सिंह सभी आदित्यपुर निवासी एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज एवं मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है यह घटना बुधवार को जी टाउन क्लब बिस्टुपुर के सामने हुई है.
Previous Articleनगर विधायक ने वीरपुर व शहर में चलाया जनसंपर्क अभियान
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद