नगर विधायक ने वीरपुर व शहर में चलाया जनसंपर्क अभियान
कालीस्थान चौक,सर्वोदय नगर,डाकबंगला रोड,चाणक्य नगर,पोखड़िया व वीरपुर की जनता से मांगा आशीर्वाद
बेगूसराय /अजय शास्त्री
बेगूसराय। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है।जिले में सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है।सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जोर-शोर से जुट गए हैं।इस कड़ी में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस की उम्मीदवार अमिता भूषण ने जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को शहर के कई मोहल्ले के अलावा वीरपुर पप्रखंड के क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया।उन्होंने इस दौरान मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा। विधायक ने नगर निगम क्षेत्र के काली स्थान, डाकबंगला रोड , पोखरिया , चाणक्य नगर के लोगों से संवाद किया। वहीं, वीरपुर प्रखंड के वीरपुर पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। विधायक ने कहा कि वीरपुर के दोनों पंचायतों में अपने ऐच्छिक निधि और विभागीय योजनाओं से कई बड़े और वर्षों से लंबित कार्य को अंजाम तक पहुंचाया है। पकड़ी में दूध समिति भवन, आंगनवाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार, बैदा और ठाकुरबाड़ी घाट पर छठ घाट का निर्माण ऎच्छिक कोष से हो चुका है। पकड़ी से कोरिया सड़क निर्माण हो चुका है। वीरपुर थाना से बरईपुरा सड़क, वीरपुर से मैदा बभनगामा सड़क, वीरपुर पकठौल सड़क, मुनिचक और पकड़ी में स्थानीय सड़क का काम स्वीकृत होकर निर्माणाधीन है। वीरपुर मोहनपुर सड़क भी स्वीकृति के कगार पर है। कहा आचार संहिता के चलते इसकी प्रक्रिया बाधित हो गई। चुनाव के तत्काल बाद इस काम की भी स्वीकृति कराई जाएगी।उन्होंने कहा क्षेत्र में उनके कार्य से लोगों में काफी खुशी है। लोगों का जबरदस्त समर्थन उन्हें मिल रहा है।इस दौरान अमित कुमार, सचिन कुमार, नारायण सिंह, सहदेव महतो, सावर कुमार, चितरंजन पोद्दार,नीरज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संजीब सिंह, मुखिया श्रुति गुप्ता, रामप्रवेश सिंह, संजीब कुमार, चंदन कुमार, धर्म राज साहनी, रामकृपाल महतो, चन्देशर सिंह, आलोक आनंद, हीरा कुमार, मो अशरफ, राम मूर्ति सिंह, आदि मौजूद रहे।