बिरसानगर शांति समिति और दुर्गा पूजा कमिटी की जिला प्रशासन और पुलिस के साथ बैठक संपन्न
पूजा को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन होगा आवश्यक
पंडित और पुरोहित समेत पंडाल में 15 लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होंगे
बिरसानगर थाना परिसर में गुरुवार दोपहर स्थानीय दुर्गा पूजा कमेटी और शांति समिति के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक हुई . बैठक का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखना और सरकारी आदेश निर्देशों यानी पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करना था. बैठक में अनुमंडल अधिकारी धालभूम के अलावा dsp सिटी अनुदीप सिंह , सर्किल इंस्पेक्टर आरके वर्मा और बिरसानगर थाना प्रभारी राजेश कुमार झा उपस्थित थे. बैठक की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन पूजा में शामिल लोगों के लिए आवश्यक होगा. स्थानीय लोगों को भी इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश पंडाल और उसके आसपास वोड लगाकर उस पर लिखे जाएंगे ऐसा करना दुर्गा पूजा कमेटी के लिए आवश्यक होगा. गाइडलाइन के अनुसार पंडाल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंडित और पुरोहित समेत 15 लोग रह सकते हैं. लाउडस्पीकर का इस्तेमाल केवल मंत्र उच्चारण के समय किया जाएगा और उसमें भी उसका आवाज जीरो पॉइंट पर होगा . पूजा पंडाल के आसपास भीड़ लगाना वर्जित होगा. मास्क हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य होगा. इसके अलावे पंडाल का समय-समय पर सेनीटाइज भी कराना होगा. पूजा के दौरान पुलिस क्षेत्र में सक्रिय रहेगी . चौक चौराहों और भीड़भाड़ वाले जगहों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी. किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी होने पर मौके पर मौजूद पुलिस को सूचित किया जा सकता है अथवा हंड्रेड नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी जा सकती है . यह भी तय किया गया की 26 अक्टूबर को विजयादशमी को दिन के 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा . पूजा कमिटी और स्थानीय शांति समिति ने भी अपनी सहमति विसर्जन के समय को लेकर दी . शांति समिति और दुर्गा पूजा कमेटी से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति पूर्वक पूजा का समापन और विसर्जन सुनिश्चित कराने में सहयोग का अनुरोध किया है.