कुंडहित/जामताड़ा: बुधवार को जिला परिषद सदस्य सुभद्रा बावरी ने विभिन्न ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुई!वही जिस सदस्या ने सुद्राक्षीपुर पंचायत अंतर्गत भाल्को गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई!सुभद्रा बावरी ने कहा की काटाबोनी से भालको तक लगभग 4 किलोमीटर मुख्य सड़क काफी जर्जर है!जो बदहाली का आंसू बहा रहा है!जिससे लोगों का आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है!कहा कि यह सड़क मुख्य सड़क है!इस सड़क से रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन होता है!लोगों का प्रखंड मुख्यालय ,जिला मुख्यालय जाने का यही मुख्य रास्ता है! पूरा सड़क पथरीला हो गया है!सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे तथा नुकीले-नुकीले पत्थर निकल आये है!जिससे राहगीर आवागमन करने के दौरान दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं!जिप सदस्या ने जिला के उपायुक्त से मांग की है कि इस और ध्यान आकृष्ट किया जाए,ताकि लोगों को समस्याओं से छुटकारा मिल सके!