आज दिनांक 15/10/2020 को झारखण्ड महिला विकास समिति एवं इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एग्रीबिजनेस प्रोफेसनल के संयुक्त तौर पर चलाये जा रहे , तेजस्विनी परियोजना अन्तर्गत तेजस्विनी क्लब बिरसानगर 2 के द्वारा बिरसानगर ज़ोन नम्बर 4 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया , जिसके तहत क्लब की किशोरियों के द्वारा रंगोली बनाकर , पोस्टर बना कर एवं चर्चा करके जीवन में बेटी के मह्त्त्व को जाना तथा अभियान को सफल बनाने की शपथ ली। एवं साथ ही आज वर्ल्ड हैण्ड वॉशिंग डे के अवसर पर युवा उत्प्रेरक सुलोचना देवी के द्वारा हाथ धोने के सही तरीके बताया गया एवं उन तरीके को आदत में शामिल करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लस्टर समन्वयक सह परामर्शदाता दिनेश कर्मकार,युवा उत्प्रेरक श्रीमती सुलोचना देवी, क्लब की पीयर लीडर जमुना टुडू, एवं क्लब के अन्य सदस्यो का अहम योगदान रहा।