मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बॉलीवुड की हो रही बदनामी पर दुख प्रकट किया है. सीएम ठाकरे ने उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्मसिटी पर तंज भी कसा है और कहा है कि बॉलीवुड को कहीं और ले जाने की कोशिशें सहन नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि देश की मुंबई को देश की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी सिनेमा की वजह से ही कहा जाता है और सिनेमा को ही बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सीएम ठाकरे ने बॉलीवुड को लेकर हो रही बदनामी पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है.
जिसमें उन्होंने कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर जाना जाता है, हॉलीवुड को टक्कर देने वाली फिल्में बॉलीवुड में बन रही हैं, बॉलीवुड सिनेमा को चाहने वाले पूरे विश्व भर में हैं, सिनेमा जगत के बड़ा मनोरंजन उद्योग होने के कारण लोगों को बड़ी संख्या में यहां रोजगार मिलता है.
उन्होंने कहा कि सिनेमा के कारण अपने ही कलाकार लोकप्रिय होते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ चिन्हित लोगों के जरिये बॉलीवुड की बदनामी की जा रही है ये बात बहुत दु:खद है. बॉलीवुड खत्म करने या बॉलीवुड दूसरी जगह ले जाने की जो कोशिश हो रही है ये कभी सहन नहीं की जाएगी.