जिले के सभी सातों सीट पर होगी महागठबंधन की शानदार जीत:तनवीर हसन
कहा दरका हुआ है एनडीए गठबंधन
एनडीए का घटक दल लोजपा सभी जगह जदयू के खिलाफ खड़ा किया है उम्मीदवार
बेगूसराय /अजय शास्त्री:-
।बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जिले के सभी सातों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की शानदार जीत होगी।महागठबंधन के सामने एनडीए कहीं नहीं टिकेगा।ये बातें राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व एमएलसी डॉ. तनवीर हसन ने गुरुवार को शहर के सायोनारा होटल में हुए प्रेसवार्ता में कहीं।उन्होंने कहा बिहार में मुख्य रूप से दो गठबंधन चुनाव में आमने-सामने है।एक महागठबंधन तो दूसरा एनडीए।उन्होंने कहा एनडीए दरका हुआ है।जबकि महागठबंधन वैचारिक आधार पर बना है।प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि एनडीए का घटक दल लोजपा ने सभी जगहों पर जदयू के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।वहीं,महागठबंधन ने आपसी तालमेल के आधार पर उम्मीदवार दिए हैं।गठबंधन में शामिल राजद,कांग्रेस,वामदल एकजुट होकर बिहार में बदलाव के लिएसाथ हैं।डॉ. तनवीर ने कहा महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है।तेजस्वी यादव की सरकार बनते ही10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी।इसकी घोषणा हो गई है।वहीं,सभी नियोजित शिक्षकों को स्थायी किया जाएगा।कहा नीतीश कुमार ने बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई काम नहीं किया।रिक्त पड़े पदों पर भी बहाली नहीं कि।लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी कह रहे हैं नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने नहीं देंगे।सात निश्चय योजना भी महागठबंधन की योजना थी।जिसे नीतीश कुमार अपना बता रहे हैं।कहा नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली।जनता सब हिसाब कर देगी।बखरी विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा महागठबंधन में सब एकजुट हैं।इस बार जिले के सभी सातों सीट पर महागठबंधन की जीत होगी।