मानगो आशियाना के डॉक्टर ने पत्नी और दोनों नाबालिग बेटियों को पीटकर घर से निकाला
बेटियों को लेकर डॉक्टर की पत्नी अधिवक्ता के साथ एसएसपी से मिली
एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
पद और पहुंच वाले परिवार से होने के कारण पति के खिलाफ नहीं होती है कार्रवाई
पद, पैसा और पैरवी का रोब दिखाकर एक डॉक्टर ने बुधवार की रात 11:00 बजे अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. मानगो आशियाना के अंथरा रोमिणी फ्लैट nh33 बिग बाजार के सामने की रहने वाली ईवा शिप्रा मुंडू अपनी दोनों बच्चियों के साथ फ्लैट के छत पर पूरी रात रही और आज सुबह एसएसपी से शिकायत करने अपने अधिवक्ता के साथ पहुंची. दोनों बेटियां और मां अपने नाईट ड्रेस में ही थी. ईवा शिप्रा मुंडू का कहना है कि उसने डॉक्टर आइजैक आइए मिंज के साथ वर्ष 1999 प्रेम विवाह किया था. मूलतः रांची की रहने वाली ईवा शिप्रा के पिता एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे . उनकी पोस्टिंग पटना में थी . उन दिनों युवा शिप्रा अपने पिता और परिवार के साथ पटना गर्दनीबाग में रहती थी . आई ए मिंज पटना मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था . पारिवारिक संबंध होने के कारण वह भी पिता के ही घर में रहकर अपनी पढ़ाई करता था. इसी दौरान आई ए मिंज का ईवा शिप्रा से प्रेम संबंध हो गया. पढ़ाई पूरी करने के बाद आई ए मिंज ने शिप्रा से प्रेम विवाह कर लिया. शिप्रा का कहना है कि विवाह के कुछ ही दिनों बाद से पति के साथ उसका विवाद शुरू हो गया. हालांकि वह मामूली होता था और फिर दोनों एक साथ रहने लगते थे . इस बीच दोनों की दो बेटियां हुई . इस बीच आइए मिंज की नौकरी डब्ल्यू एच ओ में हो गई और वह पोस्टिंग के बाद रांची और फिर जमशेदपुर आ गया. वर्तमान में वह उड़ीसा के त्रिवेणी में डॉक्टर है. जमशेदपुर में रहने के दौरान उसने मानगो आशियाना में किराए पर एक फ्लैट लिया, जहां शिप्रा के साथ उसकी दोनों बेटियां भी रहने लगी. दोनों बेटियां सैक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करती हैं . शिप्रा की माने तो पति शराब पीने के आदी हैं. अक्सर शराब पीकर घर आते और मारपीट किया करते हैं. उस पर गैर पुरुष के साथ अनैतिक संबंध रखने का भी आरोप लगाया करते हैं. हद तो तब हो गई जब मई 2020 में शिप्रा ने पति के खिलाफ मानगो थाना में मारपीट करने की शिकायत की . हालांकि बाद में पुलिस की मध्यस्थता से दोनों के बीच समझौता हो गया और फिर वे लोग साथ रहने लगे . लेकिन उनकी आदतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ . मारपीट और शराब पीकर हल्ला हंगामा करने का क्रम आगे भी जारी. अंततः पुनः थाना में शिकायत हुई और फिर शिप्रा ने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया. शिप्रा का कहना है कि पति पैसे, पद और पैरवी वाले परिवार से संबंध रखने वाले हैं . उनके अपने जीजा राजीव अरुण एक्का आईएएस है और वर्तमान में मुख्यमंत्री के निजी सचिव भी हैं . शिप्रा का कहना है की पहुंच के कारण पति के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है . निडर होकर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. उन्हें लगता है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
दूसरी ओर थाना में मुकदमा होने के बाद से पति-पत्नी अलग रहने लगे. शिप्रा आपने पहले वाले फ्लैट में रहती हैं और पति ने आशियाना में ही दूसरा फ्लैट किराए पर ले लिया हैं . बुधवार की रात 11:00 बजे अचानक दरवाजे पर बेल बजने लगी . आवाज भी आ रहा था जो उसके पति का था. पति की आवाज पहचान ने के बाद उसने दरवाजा नहीं खोला. लेकिन वह बालकोनी के रास्ते घर में प्रवेश कर गया और बुरी तरह मारपीट करने लगा. उसने नाईट ड्रेस में ही दोनों बच्चियों के साथ उसे मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. पूरी रात छत पर बिताने के बाद वह शिकायत लेकर आज सुबह पहले तो थाना गई . बाद में अपने अधिवक्ता के साथ लिखित शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंची. एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
तलाक की अर्जी कोर्ट में विचाराधीन
शिप्रा का कहना है कि उसने M.Ed की पढ़ाई पूरी कर ली है . वह किसी अच्छी नौकरी की तलाश में है. क्योंकि अब वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है . उसने डिवोर्स भी कोर्ट में दाखिल कर रखा है. पति कहते हैं कि वे उसे कोई गुजारा भत्ता देने वाले नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर डॉक्टर मिंज से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है.