जमशेदपुर: गोलमुरी पूजा कमिटी, सर्कस मैदान के दुर्गापूजा पंडाल का विधिवत भूमि पूजन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। गोलमुरी पूजा कमिटी द्वारा दुर्गापूजा की शुरूआत वर्ष 1924 में हुई थी, कमिटी द्वारा पूजा का यह 94वां वर्ष है। कोरोना महामारी के कारण कमिटी द्वारा प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए साधारण तरीके से पूजा की जा रही है। भूमिपूजन में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, मनोज खत्री, गौतम कुमार, प्रोबिर चैटर्जी(राणा), मनीष अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अमिश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह शिंदे, देबाशीष शर्मा, बंटी अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे।