राजकुमार सिंह ने आनंद मार्ग को दिया गया सोलर लाइट
जमशेदपुर : राजकुमार सिंह जिला परिषद उपाध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम की ओर से गदरा पंचायत के आनंद मार्ग जागृति में लाइट की समस्या को देखते हुए एक सोलर लाईट लगाया गया आनंद मार्ग प्रचारक संघ जमशेदपुर की ओर से राजकुमार सिंह जी को इस मदद के लिए धन्यवाद दिया गया, रामबली सिंह ,लक्ष्मण प्रसाद ,कार्तिक महतो, लल्लन प्रसाद, राम प्रताप जी एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा