बाड़मेर. राजस्थान में बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ कथित तौर पर गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. थानाधिकारी विक्रम सिंह सांदू ने बताया कि बुधवार सुबह परिजनों की ओर से दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) (ए), पॉक्सो और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पीडि़ता की मेडिकल जांच कराई गई है. थानाधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि मंगलवार देर शाम गांव के दो युवकों ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया.
उन्होंने बताया कि पीडि़ता के परिवार के सभी लोग पंचायत चुनाव के लिए मतदान करने गए थे. घर पर लड़की अकेली थी. दो अज्ञात युवक घर में घुसे. उन्होंने नाबालिग का अपहरण किया तथा उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर से दूर ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया. उन्होंने उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए.
थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों के लौटने पर नाबालिग जब घर पर नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. देर शाम घर से दूर खेत में लड़की के अचेत अवस्था में पाए जाने पर उसे शिव अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पीडि़ता का बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति सामान्य है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.