कोलकाता. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को भाजपा के प्रस्तावित नबान्न चलो अभियान के पहले ममता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में निरंतर लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ममता सरकार आतंक और भ्रष्टाचार का पर्याय हो गयी है.
तेजस्वी सूर्या भाजपा जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद पहली बार कोलकाता आयेंगे और अभियान में शामिल होंगे. उन्होंने कोलकाता आने के पहले जारी वीडियो मैसेज में नबान्न चलो अभियान में राज्य के लोगों से शामिल होने का आह्वान करते हुए बांग्ला में कहा कि पाय-पाय उडिय़े धूलो, आठ तारीख नबान्न चलो.
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य धरती बंगाल ममता बनर्जी की सरकार में आतंक व भ्रष्टाचार का पर्याय बन गयी है. बंगाल में निरंतर लोकतंत्र की हत्या हो रही है. जो आतंक, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाता है, उसका जीवन समाप्त कर दिया जाता है.
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अभी तक 110 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या बंगाल में हो चुकी है. हमारे भाजपा के नेता मनीष शुक्ला की हत्या कर दी गयी. वह युवा थे. लोकप्रिय थे. उनका लंबा राजनीतिक भविष्य था. अल्पायु में ही टीएमसी के हत्यारों द्वारा बर्बरतापूर्वक उनके जीवन को समाप्त कर दिया गया है. कहा कि युवा मोर्चा हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा है. किसी का भी बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जब तक एसएससी, टीटीइ में धांधली, आतंकवाद, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से मुक्ति नहीं मिल जाती है, तब-तक भाजयुमो निरंतर अभियान चलाता रहेगा. उल्लेखनीय है कि नबान्न चलो अभियान के तहत गुरुवार को कुल चार स्थानों से जुलूस निकलेंगे.