- पटमदा युवा वाहिनी ने किया टॉपर्स का सम्मान
● स्वाभाविक रुचि के विषयों को अपना लक्ष्य बनाएं छात्र : कुणाल
पटमदा के गोबरघुसी स्थित साउथ पॉइंट स्कूल प्रांगण में पटमदा युवा वाहिनी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस सम्मान समारोह में पटमदा प्रखंड के 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं के टॉपर्स और अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी व मुख्य वक्ता समाजसेवी सह क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षाविद जामिनिकान्त महतो ने द्वीप जलाकर किया। यहाँ उपस्थित हुए सभी टॉपर छात्रों को समृतिचिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने छात्र छात्राओं से असफलता से न घबराकर अपनी ग़लतियों का स्वीकार करके जीवन के अच्छे उदाहरणों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहने की अपील की। जीवन में खुश रहने को अपना उद्देश्य बनाएँ। जिस विषय या क्षेत्र मे आपके स्वावाभिक रूचि हो उसे अपनाएँ। शिक्षाविद जामिनिकांत महतो ने देश की नई शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में छात्र छात्राओं को विषय चुनने की स्वाधीनता होगी जिसमें सिर्फ़ नंबर पर निर्भर न रहकर सर्वांगीण विकास के मापदंडों पर छात्र छात्राओं कोटा मूल्यांकन होगा। ग्रामीण व शहरी शिक्षा व्यवस्था के बीच की दूरी को पाटने में सुविधा होगी। इस समारोह को आरएसएस जमशेदपुर सेवा प्रमुख अजय प्रजापति, सुधा प्रजापति, प्राध्यापक मधु मिश्रा, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष बिमल बैठा, छात्र नेता सागर राय, युवा समाजसेवी करण चौधरी, समीर कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पटमदा डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज के प्राचार्य, साउथ पॉइंट विद्यालय की प्रिंसिपल मधु मिश्रा समेत सम्मानित होने वाले टॉपर व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।