ट्वीट का असर : कमलपुर थाना और भाजपाईयों ने संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाकर साफ़ की मूर्तियां
जुगसलाई विधानसभा के पटमदा प्रखंड अंतर्गत काटिन चौक पर सोमवार को कमलपुर थाना और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान वहाँ अवस्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमाओं के सामने पसरे गंदगी और झाड़ियों की सफ़ाई हुई। क़रीब तीन घँटों से ज्यादा स्वच्छता अभियान चलाकर कमलपुर थाना के पुलिस कर्मियों और भाजपा नेताओं से सफ़ाई अभियान चलाया। इसके बाद महापुरुषों की मूर्तियों का जीर्णोद्धार करते हुए उनका रंगरोगन भी हुआ। यह प्रगति पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट के बाद देखने को मिली। विदित हो कि रविवार शाम को पटमदा से लौटने के क्रम में काटिन चौक स्थित महापुरुषों की मूर्तियों के पास पसरी गंदगी को देखते हुए कुणाल षाड़ंगी ने निराशा ज़ाहिर किया था। कमलपुर थाना के जागरूकता संदेश के बावजूद लोगों में जागृति के अभाव पर उन्होंने चिंता व्यक्त किया था। नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं बाबा साहेब की मूर्तियों के पास गंदगी देखकर कुणाल षाड़ंगी ने जमशेदपुर पुलिस का ध्यानाकर्षित कराया था। वहीं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को भी इस निमित्त स्वच्छता अभियान संचालित करने का आग्रह किया था। ट्वीट पर संज्ञान लेकर रविवार शाम को ही कमलपुर थाना के पुलिस अधिकारियों ने स्थल का अवलोकन किया था। सोमवार सुबह स्थानीय थाना के पुलिस जवानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर काटिन चौक पर स्वच्छता अभियान में योगदान सुनिश्चित किया। इस दौरान विशेष रूप से कमलपुर थाना प्रभारी विजय सिंह, अवर सहायक निरीक्षक मनीष सिंह एवं अन्य सहित पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, जिला कार्यसमिति सदस्य कृपासिंधु महतो, विश्वजीत करमाकर, मुरारी मोहन पाल एवं अन्य ने योगदान दिया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कमलपुर थाना के पुलिस कर्मियों सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान महज़ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सबों की व्यक्तिगत सामाजिक उत्तरदायित्व भी है