ग्रामीणों ने घटिया पीसीसी निर्माण कार्य को रोका, चलकी चौक से तेतराही, मसुराज होते हुए योगीडिह जानेवाली मुख्य पथ का किया जा रहा जीर्णोद्धार।
खोदावंदपुर/बेगूसराय. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से किये जा रहे घटिया पीसीसी निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों ने रोक दिया है.ग्रामीणों ने बताया कि दौलतपुर- मालीपुर मुख्य पथ चलकी चौक से तेतराही, मसुराज गांव होते हुए योगीडिह जानेवाली जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. जिसमें 18 सौ मीटर की दूरी में पीसीसीकरण एवं कालीकरण कुल 36 सौ मीटर की दूरी में एबीसी चिमनी के समीप तक कार्य किया जाना है. उन्होंने बताया है कि मिलर मशीन एक बार में चार एम्पु माल लेती है. एक एम्पु में न्यूनतम पांच बोरा सिमेंट देना है.लेकिन ठिकेदार के द्वारा चार एम्पु माल में 20 बोरा सिमेंट के बदले 15-16 बोरा ही दिया जाता है. जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गये और घटिया निर्माण कार्य को रोक दिया. तथा वरीय अधिकारियों को निर्माण स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे.आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पीसीसी कार्य के शुरुआत के दिन भी लगभग 20 फुट की दूरी में घटिया निर्माण किया गया था.उस समय भी स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य को रोक दिया और इसकी सूचना एक्सक्यूटिव इंजीनियर एवं कनिया अभियंता को दिया. ग्रामीणों की सूचना पर एक्सक्यूटिव इंजीनियर सीताराम सिंह एवं कनीय अभियंता अमीमूल हक ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य की गहन जांच-पड़ताल की तथा घटिया निर्माण को देखकर मुंशी एवं मिस्त्री को जमकर फटकार लगायी.अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से घटिया पीसीसी निर्माण कार्य को तोड़वाया.तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.और पुनः उक्त स्थानों पर पीसीसीकरण करवाया गया. इतना ही नहीं कमलेश्वर यादव घर के समीप भी लगभग 25 फुट की दूरी में रातोंरात पीसीसीकरण किया गया. जिससे वहां के स्थानीय लोगों ने भी घटिया निर्माण को देखकर कार्य को रोक दिया. लेकिन ठिकेदार ने मनमानी तरीके से आगे बढ़कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतराही के समीप से पुनः निर्माण कार्य को शुरू किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत चलकी चौक से तेतराही, मसुराज होते हुए योगीडिह गांव जाने वाली मुख्य पथ में कालीकरण एवं पीसीसीकरण कार्य होना है. इस पथ में पुलिया का निर्माण भी किया जाना है. ग्रामीण कार्य विभाग के तहत 5.020 किलोमीटर की दूरी में 2 करोड़ 41 लाख 10 हजार 3 सौ 14 रुपये की प्राक्कलित राशि से जीर्णोद्धार किया जाना है. इतना ही नहीं इस पथ को पांच साल तक के रखरखाव के लिए विभाग ने अलग से 27 लाख 11 हजार 4 सौ तीन रुपये का प्राक्कलन भी दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क का संवेदक बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के श्रीराम इंटरप्राइजेज मानोपुर के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. तेतराही व मसुराज के ग्रामीणों ने घटिया निर्माणाधीन पथ को विभागीय एवं उच्चाधिकारियों से जांच करवाकर दोषी कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
घटिया पीसीसी पथ को जांचकर जेसीबी मशीन से तोड़वाते अधिकारी