ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे सो रहे दो बाढ़ पीड़ितों की दर्दनाक मौत
रिफाइनरी ओपो के हैरपुर एनएच-31 के समीप हुई घटना
बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे सो रहे दो बाढ़ पोड़ितों की दर्दनाक मौत गुरुवार कीअहले सुबह हो गई।घटना रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के हैरपुर एनएच-31 के समीप की है।मृतकों की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के नमकु गांव निवासीमंदीप यादव के पुत्र अविनाश कुमार व अर्जुन यादव के पुत्र सवन कुमार उर्फ फोको यादव के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण बहुत से बाढ़ पीड़ित पिछले कुछ महीनें से मवेशियों के साथ हैरपुर में डेरा डाले हुए थे।बाढ़ पीड़ित यहीं पर मवेशियों को चारा उपलब्ध कराकर किसी तरह रह रहे थे।लोगों ने बताया कि सभी बाढ़ पीड़ित रात में सड़क के किनारे ही सोते थे।लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक दोनों को कुचलकर भाग गया।इससे घटनास्थल पर ही दोनो युवकों की मौत हो गई।पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।