मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया गया बेनीपुर प्रखंड के राजवाड़ा तरौनी से धोयघाट पथ भाया फरदाहा का शिलान्यास
बेनीपुर प्रखंड के राजवाड़ा तरौनी से धोयघाट पथ भाया फरदाहा , ईटहरवा मझियामा सड़क के उन्नयन कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया गया।जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग 15 करोड 47 लाख 46 हजार है । जयंतीपुर मालिया चौक के निकट डब्लू डी रोड SH 56 से मुसहरी तक सड़क एव पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किए जिसकी लागत लगभग 1 करोड 72 लाख है । आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जो काम करने का विजन है उसकी अन्य राज्य में भी प्रशंसा किया जाता है । उनकी एक एक योजना दूसरे प्रदेश में भी लोकप्रिय है।आज बिहार सहित बेनीपुर विकास के मामले में एक नई मुकाम हासिल की है।बेनीपुर में दर्जनों ऐसे काम हुए है।
कुछ ऐसे लोग है उन्हें विकास नही दिखाई देता है।लेकिन जनता सब जानती है।इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्रा जदयू प्रदेश महासचिव सेवा दल सत्यनारायण झा पूर्व मुखिया अशोक झा , अमरनाथ झा , देवनारायण यादव भाजपा नेता राजीव ठाकुर राजीव झा बी पी सिंह , सुधांशु शेखर चौधरी राधे सदा लछमी सदा आदि गणमान्य लोग शामिल थे ।
Santosh karn darbhanga