जमशेदपुर। प्लाज्मा डोनेशन अभियान को कोरोना से जीतने वालों ने अब मजबूती प्रदान किया है और यह अभियान अब दिन प्रतिदिन मजबूत हो रहा है। आज कोरोना पर विजय पाने वाले सात प्लाज्मा दाता तथा कल रात्रि एक प्लाज्मा दाता के कारण कुल आठ प्लाज्मा दाताओं के प्लाज्मा कोरोना से लड़ रहे जरुरतमंद लोगों को उपलब्ध हो पाया। ज्ञातब्य हो कि कोरोना संक्रमण से अपने रोगी प्रतिरोधी क्षमता (इम्युनिटी) के कारण बाहर निकलने वाले योद्धाओं के प्लाज्मा का उपयोग कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए एक विधि के रूप में उपयोग किया जा रहा है। जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी के दिन रात मेहनत के कारण प्लाज्मा डोनेशन अभियान जमशेदपुर में जल्द ही जागरुकता का एक विषय बन गया है। पूर्वी सिंहभूम जिला में प्लाज्मा डोनेशन के लिए जिला कमिटी में जिला पदाधिकारी के रूप में डिप्टी क्लक्टर स्मिता नागेशिया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष श्री सूरज कुमार के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में सक्रिय है। जमशेदपुर ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ. एल.बी.पी. सिंह तथा डॉ. रीता सिंह एवं ब्लड बैंक के तकनिशियनों के कुशल देखरेख तथा प्लाज्मा डोनर के लिए उनके आवभगत की प्रशंसा प्लाज्मा डोनर भी कर रहे हैं। आज एवं कल प्लाज्मा डोनेशन करने वाले सभी प्लाज्मा डोनर श्री राजेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ सुमन, सी. शिवानंद, मनोज कुमार, शुध्रान्शु महन्ती तथा एक प्लाज्मा डोनर आर. चेतन जो कि दूसरी बार अपना प्लाज्मा डोनेशन कर रहे हैं को जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर से उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, साथ ही जमशेदपुर ब्लड बैंक ने सभी को मोमेंटो प्रदान किया। प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढाने के लिए डिप्टी क्लक्टर स्मिता नागेशिया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थें। इस अवसर पर उपस्थित प्लाज्मा डोनेशन की जिला पदाधिकारी स्मिता नागेशिया ने प्लाज्मा दान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर प्लाज्मा डोनर एक जीवन की उम्मीद है, उन्होने कहा कि सही मायने में योद्धा वही है जो खुद जीते और दूसरों को भी जीत दिलवाये और कोरोना विजेता प्लाज्मा डोनर्स ऐसे ही योद्धा है जो अपने जीतने के साथ दूसरों को भी जीत दिलाने में लगे हैं।
रेड क्रॉस सोसाइटी की मेहनत रंग लाने लगी है
Previous Articleराष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ स्मृति न्यास
Next Article जयंती विशेष :राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर