निजाम खान
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के नगरी पंचायत अंतर्गत लखीयाबाद गांव में सोलरयुक्त जल मीनार खराब पड़ा हुआ है!जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है!ग्रामीणों ने कहा कि जलमीनार लगाने के महज एक महीना बाद से ही खराब हो गया!जिसके बाद से जल मीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गई है!कहा कि इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया को बार-बार दी गई, इस पर कोई सुध नहीं ले गई!ग्रामीणों में मुखिया के प्रति काफी आक्रोश भी देखी गई!ग्रामीणों ने कहा मुखिया चुनाव के समय हाथ जोड़ते हुए वोट वटोर लेती है,चुनाव खत्म होते ही जनता से किए गए सुख-दुख में साथ देने का वादा भूल गई है!वही ग्रामीणों ने यह भी कहा पंचायत चुनाव में इस बार मुखिया को सबक सिखाया जाएगा!ग्रामीणों ने कहा कि जल मीनार खराब हो जाने से ग्रामीणों को काफी पेयजल के लिए भटकना पड़ता है!काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है!कहा कि सैकड़ों की संख्या में लोग इस जल मीनार पर निर्भर है! ग्राम प्रधान तपन कुमार मंडल, संजीत मंडल, राजु बावरी, जगदीस मंडल,राजेश मंडल, दुलाल मंडल आदि ने शीघ्र ही मरम्मत कराने की मांग की है! वही इस बात की जानकारी राष्ट्र संवाद ने कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज को दिया!श्री मिंज ने जल्द से जल्द जल मीनार मरम्मत कराने का आश्वासन दिया!