प्रखंड मुख्यालय के सामने दिया आमरण अनशन धरना
बेगूसराय से निशांत भारद्वाज
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड के चंदौर निवासी हरेराम शर्मा के नेतृत्व में उनके परिवार के सदस्य सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर सोमवार को आमरण अनशन पर प्रखंड मुख्यालय के बरामदे पर बैठ गए। हरेराम शर्मा ने बताया कि मेरे परोसी चमरू साह एवं महेश शर्मा मेरे घर के तरफ जाने वाली रास्ता को अवरूद्ध कर दिया है, इस बात को लेकर उसको कहने पर हमारे साथ मारपीट कर लिया, जिस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज भी हुई है। हमने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, डीएम बेगूसराय, एसपी बेगूसराय, एसडीओ तेघड़ा को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। पर आज तक कोई अधिकारी हमारी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया, बार बार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने पर मजबूरन मुझे आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है, तबतक हम आमरण अनशन पर डटे रहेंगे। इस अनशन में गणेश शर्मा, शोभा देवी, अनिता देवी, अमृता देवी, विकास कुमार, शोनु कुमार, विक्रम कुमार, हिमांशु कुमार आदि शामिल थे। इधर बीडीओ सह प्रभारी सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में हमें पहले से कोई जानकारी था, फिर भी हम उनलोगों को आश्वासन देकर अनशन को समाप्त करवा दिया।