येरुशलम. इजराईल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये दोबारा से तीन हफ्तों का लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है इजरायल पहला आर्थिंक रूप से विकसित देश है, जहां कोरोना की दूसरी लहर के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
एफपी की सूची के अनुसार इजरायल में इस साल के मार्चं महीने में सख्ती से लॉकडाउन लगाकर कोविड-19 बीमारी के प्रसार पर अंकुश लगाने में सद्बक्तलता पाई गई थी. इजरायल की इस सद्बक्तलता को लेकर दुनिया भर में खूब तारीद्बक्त की गई थी. हालांकि अब इजरायल में प्रति व्यक्ति संक्रमण दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस मामले में इजरायल, बहरीन के बाद दूसरे स्थान पर है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने टेलीविजन पर घोषणा की है कि कैबिनेट तीन हफ्तों के सख्त लॉकडाउन की योजना पर राजी हो गया है. इस लॉकडाउन को तीन हफ्तों के बाद भी आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक लगाना है. वायरस के संक्रमण को रोकना है. यहां हर रोज 4,000 नए मामले सामने आ रहे हैं.