पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय के द्वारा आज 1मोहरदा बनमाली नगर मेन रोड एवं 2मोहरदा रोड न 5 मे 200 केवी के 2 ट्रांसफरओं का उद्घाटन किया गया एवं पैदल पूरे मोहरदा के इलाकों में भ्रमण हुआ।।
इसमें पूर्वी विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा,कोल्हान प्रभारी सजीव आचार्य, निजी सचिव सुधीर सिंह,बिरसा नगर मंडल के संयोजक एम चंद्रशेखर राव ,काशीनाथ प्रधान, सागर प्रधान, राजकुमार प्रधान,श्याम सुन्दर प्रधान,शांतनु गौड,बिस्वजीत गौड़,अरबिंद तिवारी, जितेंद्र कुमार,शंकर कर्मकार,विशाल,रिक्की और गांव के तमाम लोग उपस्थित थे।।