*★बाल मजदूरी एक कलंक है, जिसे हम सबको मिलकर खत्म करना है…हेमन्त सोरेन*
Nizam Khan
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पलामू स्थित मनातू में बाल मजदूरी करवाने की जानकारी को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त पलामू को मामले की जांच कर कार्यवाई करते हुए संबंधित क्षेत्र में परिवारों को जरूरी सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने एवं बच्चों को शिक्षा हेतु स्कूल में नामांकन करा सूचित करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा बाल मजदूरी एक कलंक है, जिसे हम सबको मिलकर खत्म करना है।
*यह मिली थी जानकारी*
मुख्यमंत्री को बताया गया कि पलामू के मनातू में बाल मजदूरी करवाने का गोरखधंधा चल रहा है। जहां दो हजार रुपये में बच्चों को राजस्थान भेजा जा रहा है। मामले की जानकारी के बाद उपरोक्त निदेश दिया गया।
*★मुख्यमंत्री ने दो बच्चों के इलाज का दिया निदेश*
====================
*बोन मैरो ट्रांसप्लांट की है जरूरत..*
मुख्यमंत्री ने धनबाद निवासी 13 वर्षीय सचिन को मदद करने का निदेश उपायुक्त धनबाद को दिया है। मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि सचिन अप्लास्टिक एनेमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। चिकित्सकों ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने को कहा है। पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है।
.@dc_dhanbad कृपया उक्त मामले की जाँच कर सचिन बेटे को जरूरी सभी संभव मदद पहुँचाते हुए सूचित करें।@BannaGupta76 https://t.co/14kvZ7GU6m
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 10, 2020
==================
*★दोनों किडनी हैं खराब…*
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त बोकारो को भण्डारीदह निवासी निखिल निश्चल को असाध्य रोग उपचार योजना के अंतर्गत मदद पहुँचाते हुए सूचित करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री को बताया गया कि निखिल निश्चल की दोनों किडनी खराब हैं। वह अंतिम सांसे गिन रहा है। उसका परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। निखिल को मैट्रिक की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।