नई दिल्ली. दिल्ली सहित जयपुर, लखनऊ और कोलकाता मेट्रो सेवा आज से शुरू हो गई है. मेट्रो सेवा आज तकरीबन 6 महीने बाद शुरू हो रही है. लॉकडाउन के कारण मेट्रो सेवा बंद कर दी गई थी, जिसके बाद बीते दिनों पहले केंद्र सरकार ने अनलॉक 4.0 के गाइडलाइन में मेट्रो शुरू करने का निदेज़्श जारी किया था.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो के एक कोच में 48 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होती है. शारीरिक दूरी के मद्देनजर एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है. जिन सीटों पर स्टीकर होगा उस यात्री नहीं बैठ सकेंगे इसलिए 24 यात्री प्रत्येक कोच में बैठ पाएंगे.
वहीं 25-26 यात्री एक से दो मीटर की दूरी बनाकर खड़े रह पाएंगे. इस तरह एक कोच में अधिकतम 50 व छह कोच की मेट्रो में 300 यात्री सफर कर पाएंगे. वहीं दिल्ली मेट्रो ने पहली बार पैर से पैडल दबाकर लिफ्ट बुलाने का इंतजाम किया है. अब मेट्रो गेट भी टोकन से नहीं सिफज़् काडज़् से खुलेंगे. जबकि यात्री सामान को भी सैनिटाइज किया जाएगा.
दिल्ली के अलावा लखनऊ, कोलकाता और जयपुर मेट्रो का परिचालन भी आज से सी होगा. केंद्र से बीते दिनों अनलॉक का गाइडलाइन जारी किया था, जिसमें मेट्रो परिचालन की अनुमति दी थी.
दिल्ली मेट्रो ने इसकी भी जानकारी स्टेशन के हिसाब से अपने वेबसाइट पर डाल दी है. इसके अलावा उस गेट के आसपास लैंडमास्र्रं भी बताया है, जिससे ढूंढऩे में आसानी होगीप्त कौन से गेट खुलेंगे उसकी सूची दिल्ली मेट्रो की ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध है.