*युवा कांग्रेस के पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष बने वशी हैदर*
*आज पूरे देश में युवाओं में भाजपा सरकार की नाकामी को लेकर नाराजगी – कुमार गौरव*
आज दिनांक 30 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा मिलन समारोह का आयोजन साकची पलंग मार्केट में जिलाध्यक्ष संजीव रंजन के अध्यक्षता में किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव एवं प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह उपस्थित हुए.
कार्यक्रम का संचालन डॉ परितोष सिंह ने किया, संचालन करते हुए चिन्ना राव ने सबसे पहले पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. उसके बाद संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरवजी ने कहा कि आज पूरे देश में जिस तरह से युवाओं को बेरोजगारी की ओर मोदी सरकार ढकेल रही है, साथ ही पूरे देश में युवाओ का भविष्य असुरक्षित कर दिया गया है. आज इसी क्रम में झारखंड में हर जगह युवाओं में कांग्रेस पार्टी की ओर भरोसा बढ़ रहा है. आज जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष पद पर वशी हैदर को मनोनीत की गयी साथ ही जल्द से जल्द उन्हें जनता के बीच उनकी समस्याओं को लेकर कार्यक्रम करने की सलाह दी गई.
धन्यवाद ज्ञापन संजीव रंजन ने किया.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, विजय यादव, चिन्ना राव, महासचिव डॉ परितोष सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव रंजन,पवन तिवारी, गोपाल यादव, आशीष मुखी, उपाध्यक्ष सुशील तिवारी,मिंटू हेम्ब्रम, आमिर सोहेल,बबलू नौशाद, बिजेंद्र साहु,प्रशांत चौधरी,रोहन अवस्थि, देवाशीष घोष, दिनेश सिंह,अमित कुमार, आज़ाद खान, सहित कई लोग शामिल थे.