खेल के क्षेत्र में आगे आने वाले युवाओं को हर संभव मदद करेगा करणी सेना :धीरेंद्र सिंह
खेल दिवस के अवसर पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुज़फ़्फ़रपुर करणी सेना कि टीम मुज़फ़्फ़रपुर स्थित गोहरिआरि जो कि खेल जगत में एक अलग पहचान रखती है बिहार मे जहां से बहुत सारे खिलाड़ी निकले जो जिला ही नहीं अपने राज्य का नाम रौशन किया और खेल दिवस को मनाने के लिय इससे बेहतर जगह कोइ और नही हो सकता है आज के समय मे खेल के लोगो को जागरूक करने के लिय धीरेंद्र सिंह पुरे राज्य के युवा से ये वादा किया कि यदि उनको किसी प्रकार कि आवश्यकता हो तो करणी सेना हर संभव मदद करेगी इस कार्यक्रम मे मुज़फ़्फ़रपुर करणी सेना के जिला अध्यक्ष प्रदुमन सिंह जिला महासचिव चिंटू सिंह जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह
जिला युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह
जिला युवा उपा अध्यक्ष शिवम सिंह जिला युवा महासचिव सुभम सिंह मौजुद रहे..