मुख्यमंत्री जी गरीब एवं निरीह परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करें:अभय सिंह
विधायक सरयू राय और भाजपा नेता अभय सिंह के बीच अलग आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब गंभीर होता जा रहा है विधायक सरयू राय अधकचरा2 कहा तो भाजपा नेता महा विद्वान की उपाधि देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि आज हमने निम्नलिखित गंभीर विषयो और एक निरीह मार्त शक्ति को न्याय दिलाने हेतु अपने ट्विटर से झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मांग की
भाजपा नेता अभय सिंह ने मुख्यमंत्री से अपील किया है कि अबिलम्ब ये गरीब एवं निरीह परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करें श्री सिंह ने कहा कि
मुख्यमंत्री जी राँची के सिदरोल का एक रसूखदार नेता का यह बहुत ही गंभीर मामला है । यह 83 डिसमिल से संबंधित जमीन के लिए भुक्तभोगी महिला एवं उनके पुत्र ने राजनेता पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है एक ही जमीन पर दो ब्यक्तियों द्वारा जमाबंदी होना यह अँचल कार्यालय के भ्रष्टाचार का भी खुलासा करता है । आप से अपील है कि अबिलम्ब जाँच कर भुक्तभोगी महिला एवं उनके परिवार को न्याय दे