देश की ख़ातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले ही हमारे हीरो- काले
आज अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के द्वारा शहीद गुलाब सिंह लोधी के शहादत दिवस पर सोर्यमय आयोजन सोनारी में आयोजित किया गया जिसमें शहर के जाने माने समाजसेवी एवं युवकों के प्रेरणास्रोत नमन संस्था के संस्थापक श्री अमरप्रीत सिंह काले उपस्थित हुए ।
काले ने कहा की हमारा इतिहास बहुत ही सोर्यमय रहा है , ऐसे अनेक वीर क्रांतिकारी हुए है जिन्होंने अपने देश के ख़ातिर कुरबानियाँ दी है , आज ज़रूरत है वैसे वीरों के कुरबानियों को हम हृदय की गहराई से याद करें और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सदा ऐसे वीरों के माता पिता को भी नमन करना चाहिये जिनके संस्कार से ऐसे महान बलिदानियों ने जन्म लिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह गोपाल लोधी आर के लोधी संगीता लोधी कंचन लोधी अन्य लोग समाज के सभी साथी का मौजूद रहे
राजकुमार सिंह ने कहा की जब भी याद किये अमरप्रीत सिंह काले जी हमेशा समाज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं । उन्होंने उपस्थित सभी का आभार भी प्रकट किया ।
कार्यक्रम को कोविड-19 को देखते हुए सामाजिक दूरी , मास्क एवं अन्य का पूरी ज़िम्मेदारी से निर्वहन किया गया ।