जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी जी को आनंद मार्ग universal relief team ग्लोबल की ओर से पौधा देखकर सम्मानित किया गया
आनंद मार्ग की ओर से लगभग 100 पौधा वितरण एवं 40यूनिट रक्त संग्रह किया गया
आज 23 अगस्त रविवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में ब्लड की जरूरत को देखते हुए क्रोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क पहनकर एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए 38 वा रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक धातकीडीह मे आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है l लगभग 40 यूनिट रक्तदान हुआ एवं 100 से भी ज्यादा लोगों के बीच ब्लड बैंक में पौधा वितरित किया गया जो भी रक्तदाता इस शिविर में रक्त दान किए उन्हें *जुगसलाई विधानसभा के विधायक श्री मंगल कालिंदी जी* जमशेदपुर सिविल सर्जन डॉ आर एन झा,भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ब्लड बैंक के संजय चौधरी जी टीम संघर्ष के अजीत सरकार के हाथों रक्त दाताओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया
एवं अतिथियों को भी पौधा देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में helping hand foundation के मोहम्मद परवेज समीम ,समीर सरकार , सुनील आनंद , राजेंद्र प्रसाद , ज्ञान प्रसाद,लाल बिहारी आनंद, ,राकेश कुमार, , तथा अन्य लोगों का भी सहयोग रहा *