परसुडीह में आर्थिक तंगी से परेशान होकर पति पत्नी ने आत्महत्या की कोशिश की
दोनों की हालत गंभीर एमजीएम में चल रहा इलाज
परसुडीह थाना क्षेत्र के हालुदबानी निवासी 50 वर्षीय समीर पंसारी और उसकी पत्नी शांति पंसारी ने आज सुबह आपसी विवाद के बाद कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की उनके बेटे राजू पंसारी को संदेह हुआ तो उसने दरवाजा बजाया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था आसपास के लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा गया तो देखा गया कि पति-पत्नी दोनों अचेत हालत में पड़े हुए हैं दोनों को एमजीएम लाया गया जहां उनकी चिकित्सा चल रही है हालांकि हालत गंभीर बनी हुई है इस संबंध में जानकारी देते हुए समीर पंसारी के पुत्र राजा पंसारी ने बताया कि पूरा परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है उसके पिता मजदूरी करते थे लॉक डाउन के बाद से उनका काम छूट गया. तंगी की वजह से पिता- मां के बीच विवाद होता था आज दोनों ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की हालांकि उसका यह भी कहना है कि इसके पहले भी माता पिता ने आत्महत्या की कोशिश की थी.
परसुडीह में आर्थिक तंगी से परेशान होकर पति पत्नी ने आत्महत्या की कोशिश की
Previous Articleटिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर अमृत झा इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत
Next Article किसके निशाने पर है डॉक्टर लाल डॉक्टर पाल की जोड़ी?