दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं। भारत में रविवार रात तक कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमण के 52 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 26.41 लाख के पार पहुंच गई तथा 884 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 51 हजार के करीब पहुंच गया है। 4 देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वर्ल्डोमीटर के अनुसार कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां अब तक 55.66 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 36 हजार से ज्यादा नए केस आए और 522 लोगों की मौत हुई है। ब्राजील में 24 घंटे में 22 हजार मामले आए हैं।