*शुक्रवार को कोरोना से दो और लोगों की मौत मरने वालों का सिलसिला जारी गुरुवार को भी तीन लोगों की हुई थी मौत*
शहर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई है। मृतक दोनों व्यक्ति बिरसा नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं, मृतका 50 वर्षीय महिला को बुखार था सांस लेने में कठिनाई आने के बाद उन्हें गुरुवार को टीएमएच में भर्ती किया गया था जहां इलाज के क्रम में उनकी शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी ,इसके अलावा 58 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई है मृतक बिरसा नगर निवासी और डायबिटीज के मरीज थे। तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद 7 अगस्त को टीएमएच में भर्ती किया गया था ,जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की तड़के उनकी मृत्यु हो गई जानकारी हो कि गुरुवार को भी कोरोना के तीन लोगों की मौत हो गई थी जिसमें से एक कर्मचारी ठेका कर्मी था और वह सफाई विभाग में कार्यरत था। इसके अलावा जुगसलाई और मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी!