निजाम खान
आज दिनांक 11.08.2020 को उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा. प्र. से.) के अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बिरसा मुंडा आम बागवानी के कार्य की समीक्षा की गई। कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया। साथ ही आम बागवानी योजना में बगवानी मित्र को प्रतिनियुक्त करने हेतु डीपीएम जेएसएलपीएस को निदेश दिया गया । प्रत्येक गुरुवार को पंचायत रोजगार दिवस में स्वयं सहायता समूह के दीदी को भाग लेने हेतु निदेश दिया गया। स्वयं सहायता समूह की दीदी के माध्यम से महिला मजदूरों की भागीदारी बढ़ाने हेतु डीपीएम जेएसएलपीएस को निर्देश दिया गया। साथ ही स्वयं सेवी संस्था ASA के प्रतिनिधि को निदेश दिया गया कि बगवानी मित्र को बागवानी योजना स्थल के आस पास ही समूह में प्रशिक्षण देने हेतु स्थल चयन करने का निदेश दिया गया।
मजदूर अभियान के तहत ग्राम /टोले से मनरेगा वर्क डिमांड सखी दीदी के माध्यम से प्राप्त करने हेतु सभी प्रखंड के bpm jslps को निदेश दिया गया।मनरेगा के तहत मजदूरों को अधिक से अधिक कार्य उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड स्तर से पंचायत के विभिन्न ग्राम टोला में प्रचार प्रसार करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियो को निदेश दिया गया।
डीआरडीएनिदेशक श्री रामवृक्ष महतो, परियोजना पदाधिकारी मोतीउर रहमान, जेएसएलपीएस डीपीएम श्रीमती रीता सिंह, श्री अनूप कुमार एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।