निजाम खान
आज दिनांक 11 अगस्त 2020 को जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की बैठक उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में की गई।
उपायुक्त जामताड़ा ने उद्योग विभाग के जनरल मैनेजर एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला निर्यात योजना तैयार कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ताकि जिला का आकलन करना संभव होगा, मौजूदा निर्यात क्षमता के साथ-साथ जिले में इसकी भावी संभावना के बारे में भी पता लगाया जा सकेगा।
जिले में कृषि, बागवानी, पशुधन, मत्स्य पालन, हस्तशिल्प, हथकरघा, बांस प्लांटेशन और उद्योग जगत से संबंधित कार्य योजना तैयार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। ताकि जिला से संबंधित वस्तुओं का निर्यात किया जा सके।
उपायुक्त जामताड़ा ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जामताड़ा जिला से काजू निर्यात करने एवं पैकिंग करने हेतु संबंधित कंपनी से टैगिंग कर आवश्यक कार्रवाई करें।
जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा संबंधित स्थलों में फेज लगाएं ताकि मछली उत्पादन जिला में ज्यादा से ज्यादा हो।साथ ही मछली निर्यात हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.), एलडीएम श्री एसएल बैठा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजाराम प्रसाद, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री दीपंकर सीट, जनरल मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार कर सहित अन्य उपस्थित थे।