चाकुलिया से चोरी जिओ कंपनी का डीजल जनरेटर का सामान बरामद तीन गिरफ्तार
एसएसपी द्वारा गठित टीम ने किया मामले का उद्भेदन
चाकुलिया थाना क्षेत्र के धिवाशोल मैं लगे जिओ कंपनी के डीजल जनरेटर सेट की हुई चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है इस सिलसिले में पुलिस ने तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किया गया जगदीश बारी आसन बनी का आलोक कुमार दास गोपीबल्लवपुर का और राहुल साहू उर्फ़ विकास झारग्राम के रहने वाले हैं उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक पिकअप वैन एक महिंद्रा गाड़ी एक चेन कुप्पी और 15 फीट लंबा 3 लोहे का पाइप तार से जुड़ा हुआ बरामद किया है यह सारे सामान जिओ कंपनी के डीजल जनरेटर सेट के बताए जाते हैं इस संबंध में जानकारी देते हुए चाकुलिया सर्किल इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 8 मार्च 2020 को जिओ कंपनी के डीजल जनरेटर सेट की चोरी हो गई थी इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसका अनुसंधान शुरू किया पर यह एसपी डॉक्टर तमिलवानन ने क्षेत्र के एसडीपीओ राजकुमार मेहता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया इस टीम में इंस्पेक्टर शंभू गुप्ता सहित अन्य को भी शामिल किया गया टीम ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले अपराध कर्मी जगदीश बारी को हिरासत में ले लिया कड़ी पूछताछ के बाद वह टूट गया और उसने स्वीकार किया की उसी के गैंग ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है उसके द्वारा बताए गए साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बाद में उनकी निशानदेही पर चोरी के सामान और गाड़ी बरामद किए गए अपराधियों की गिरफ्तारी और सामानों की बरामदगी जिस टीम द्वारा किया गया उसमें एसडीपीओ और इंस्पेक्टर के अलावे चाकुलिया थाना प्रभारी अनिल नायक बहरागोड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर एस आई रामदयाल उरांव रवि रंजन कुमार ललित खलखो गोपाल कृष्ण और अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे