राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने जताया शोक
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया. पिछले 6 महीने से वे बीमार चल रहे थे. सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया. उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था.इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने अपने शोक संदेश में कहा है कि राजनीति के शुरुआती दिनों में अमर सिंह जी का सानिध्य प्राप्त हुआ था, उनके साथ समाजवादी पार्टी में विभिन्न चुनावों में प्रचार के लिए साथ जाते थे।उन्होंने बताया कि अमर सिंह एक कुशल संगठन कर्ता थे।