निजाम खान
*ईद उल अजहा (बकरीद) प्रेम,भाईचारे का त्योहार है, जो हमें एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है। जिलेवासी इस बार का बकरीद हर्ष उल्लास पूर्वक घर पर मनाएं। जिले वासियों को पवित्र पर्व ईद उल अजहा (बकरीद) की ढेरों शुभकामनाएं:- उपायुक्त, जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.)*
उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने कहा की जिले सहित विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को ईद उल अजहा बकरीद का पर्व मनाया जाएगा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस दौरान उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) ने मुस्लिम समुदाय सहित जिला वासियों को पवित्र त्यौहार बकरीद की बधाई दी उन्होंने कहा कि शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद का त्यौहार मनाएं।
कोविड-19 के चलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी तरह का जमावड़ा नहीं लगने दे घर में ही खुशी से त्योहार मनाए।
पर्व के दौरान जिले के पदाधिकारियों को भी उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने घर पर ही त्यौहार मनाने को कहा और घर से ही नमाज अदा करने को कहा।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी धार्मिक स्थलों के लिए पहले ही दिशा निर्देश जारी किए गए हैं किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा ना होने देने की हिदायत दी गई है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करें तथा किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट ना करें।