बिरसा नगर के अधिवक्ता प्रकाश यादव हत्याकांड में आरोपी अमूल्य कर्मकार को बिरसा नगर पुलिस ने 24 घंटे के रिमांड पर लिया है थाना प्रभारी राजेश झा ने बताया की प्रकाश यादव हत्याकांड में कई बिंदुओं पर अमूल्य कर्मकार से पूछताछ की जानी है जो अनुसंधान का हिस्सा होगी पूछताछ के बाद उसे फिर से कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया जाएगा उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अधिवक्ता की धारदार हथियार से बिरसानगर हरि मंदिर के सीढ़ी पर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी इस संबंध में पुलिस ने अधिवक्ता के भाई दिनेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया था मामले में अमूल्य कर्मकार समेत तीन लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे पुलिस अमूल्य कर्मकार को रिमांड पर लेकर यह जानना चाहती है किस कांड में और किन-किन लोगों की संलिप्तता थी