निजाम खान
जामताड़ा:मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है.बैठक के दौराण मेड़बंदी,टीसीबी सहित आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी.बीपीओ प्रदीप टोप्पो ने कहा जो रोजगार सेवक बागवानी का मेट्रीयल नही ले गये है वे लाभूक को बगवानी मेट्रीयल दे.बैठक के दौरान आशा संस्था के कर्मी ने कहा बगवानी में पौधारोपण के लिए तीन फूट गड्ढा खुदाई होना चाहिए.पर अमलादही में एक डेढ़ फूट गड्ढे की खुदाई हुई है.कहा किसी भी पंचायत में ऐसा नही होना चाहिए.बीडीओ ने रोजगार सेवकों को निर्देश देते हुये कहा कि मनरेगा योजना में महीलाओं की भी अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करे.मौके पर सहायक अभियंता विशाल खल्को,जेई वकील मरांडी, किशोर किस्कू,बीपीओ चंचल, रोजगार सेवक मलय गोराई,मिजानुल हक,अमर वाद्यकर,जयंत गोराई,द्वारिका प्रसाद महतो, बीएफटी अनंत मंडल आदि मौजूद थे.