जामताड़ा: आज दिनांक 17/07/2020 को प्रखंड सभागार कुंडहित में जल सहियाओं को ओडीएफ प्लस बेस लाइन एसेसमेंट हेतु सर्वेक्षण में किये जा रहे नजरी नक्सा एबं फॉर्म में विवरणी भरने के बारे में जानकारी देकर सुधार कार्य कराया गया। जिसका विस्तृत जानकारी प्रखंड समन्वयक, कुंडहित मो0 रफिक हुसैन ने दिए। कार्यक्रम में कुंडहित पंचायत के मुखिया विमला हांसदा, स्वच्छता ग्राही आशीष गोप, पंचायत -कुंडहित, बनकाटी, भेलुवा एबं नगरी के बहुत जल सहिया मौजूद रही। जिन्हें बारीकी से जानकारी दिया गया।
Previous Articleराज्यपाल जगदीप धनखड़ शहीद राजेश ओरंग के घर पहूंचे
Next Article पुलिया पर गार्डवाल नहीं रहने से खतरे की आशंका