नारायणपुर पुलिस ने लायसेंसी शराब दुकान की किए जाँच
नारायणपुर(जामताड़ा):
नारायणपुर पुलिस ने बुधवार को मुख्यालय स्थित संचालित सरकारी विदेशी शराब दुकान की जाँच किए!पुलिस ने जाँच के दौरान दुकान के बिक्री संबंधित लाइसेंस, माल स्टॉक,बिक्री की रजिस्टर जाँच किए !इस दौरान पुलिस ने शराब के वर्तमान स्टॉक एवं बिक्री को बारीकी से जाँच किए !जाँच कर रहे नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि शराब दुकानों में अनिमियता की शिकायत पर विभागीय निर्देश के आलोक में उक्त शराब दुकान की जांच की गई जनचौपरांत रिपोर्ट जिला को सौपा जाएगा!वहीँ जाँच में थाना प्रभारी अजित कुमार के साथ नारायणपुर अंचल कार्यलय के अंचल निरीक्षक मंटू बास्की,नारायणपुर थाना के सब -इंस्पेक्टर जयप्रकाश एक्का समेत पुलिस के जवान मौजूद थे !