आईसीएसई बोर्ड की टॉपर आद्रिका घोष को कुणाल षाड़ंगी ने किया सम्मानित
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में देशभर में दूसरे स्थान और झारखंड की टॉपर बनीं जमशेदपुर की आद्रिका घोष को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। आद्रिका घोष जमशेदपुर स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा हैं जिन्होंने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 99.4 फीसदी अंक लाकर देश और प्रदेश स्तर पर जमशेदपुर का मान बढ़ाया। रविवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी सहित शहर के वरीय समाजसेवी ज्ञान तनेजा ने छात्रा के घर जाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस क्रम में कुणाल षाड़ंगी ने आद्रिका को पुस्तक भेंटकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दिये।